वाराणसी। भारी बारिश की चेतावनी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी परिषदीय स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। दो दिन बाद बारिश की समस्या भले न रहे मगर शहरी क्षेत्र के स्कूलों के जर्जर भवन विभाग की अग्निपरीक्षा लेंगे। पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद ऐसे ही जर्जर हुए भदैनी स्थित कंपोजिट स्कूल खोजवां के एक कमरे की छत गिर गई थी।
शहरी क्षेत्रों में लगभग दर्जनभर से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जिनका पुराना भवन जर्जर हो चुका है मगर अब भी इसका कुछ हिस्सा इस्तेमाल में है। ज्यादातर स्कूलों में मिशन कायाकल्प के तहत नई कक्षाएं, बाउंड्री वॉल इत्यादि बनाए गए हैं, मगर पुराने भवनों को गिराया या बंद नहीं किया गया है। हाल यह है कि कई जगहों पर बच्चे पुराने भवन से होकर गुजरते हैं तो कुछ विद्यालयों में पुराने भवनों में अब भी पढ़ाई हो रही है। विशेषज्ञ बताते हैं कि बारिश के दौरान तर हुए जर्जर भवन धूप निकलने के बाद नमी के कारण धसकने लगते हैं। मकानों के गिरने के ज्यादातर हादसे बारिश के खत्म हो जाने के बाद ही होते हैं। ऐसे में सोमवार से खुलने वाले स्कूलों में आने वाले बच्चे खतरे में होंगे। शहर में खोजवां कंपोजिट स्कूल के अलावा नरिया, दीनापुर, दशाश्वमेध जोन, लोहता और शिवपुर क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे जर्जर स्कूली भवन हैं।