लखनऊ : प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। अब उसे गुणवत्ता की कसौटी पर कसा जाएगा। पढ़ाई की गुणवत्ता जांचने के लिए निदेशक व अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। वे जिलों में जाकर स्कूलों की जांच करेंगे। उन्हें अपनी रिपोर्ट विभाग की ओर से दिए लिंक पर आनलाइन अपलोड करनी होगी। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के 37 अधिकारी बरेली, लखनऊ समेत इतने ही जिलों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर बदलने को प्रयासरत है।
योगी सरकार प्राथमिक शिक्षा की तस्वीर बदलने को प्रयासरत है। 1.35 लाख स्कूलों का कायाकल्प करने के साथ पढ़ाई में कोई रुकावट न हो इसके लिए पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई जा रही हैं।