लखीमपुर खीरी (मितौली-खीरी)। बीडीओ चंदन देव पांडे ने मंगलवार को ग्राम पंचायत चौगानपुर के स्कूल का निरीक्षण कर विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया। स्कूल निरीक्षण के दौरान बीडीओ को प्रधानाध्यापक गैरहाजिर मिलें। इस पर उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए बीईओ व बीएसए को रिपोर्ट भेजी है। बीडीओ ने आवासों का काम जल्द पूरा करने पर जोर देते हुए गांव में साफ सफाई आदि बनाए रखने के निर्देश दिए।
बीडीओ चंदन देव पांडे मंगलवार को अचानक चौगानपुर ग्राम पंचायत पहुंच गए। यहां पर बीडीओ ने स्कूल, आवास आदि का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत चौगानपुर के प्राथमिक स्कूल बांदूखेड़ा स्कूल के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक धीरेंद्र भद्र शुक्ला अनुपस्थित मिले। यहीं नहीं 2 दिन से मिड डे मील का रजिस्टर भरा हुआ नहीं मिला। दोपहर 1:45 तक छात्रों का हजारी रजिस्टर भी अधूरा मिला। इस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए है। स्कूल में मात्र 44 बच्चे मौजूद मिले।
बीडीओ ने प्रधान को स्कूल की बाउंड्री वाल बनवाने के निर्देश दिए है। बीडीओ ने छोटे बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए विशेष सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया। साथ ही सचिव व ग्राम प्रधान को पानी से भरे गड्ढों को तत्काल भरने के लिए निर्देशित किया। एंटी लार्वा का छिड़काव कराने को कहा गया