वाराणसी- 600 रुपये का यूनिफार्म, 200 रुपये में स्वेटर, 135 रुपये का जूता, 21 रुपये का मोजा और 100 का स्कूल बैग… महंगाई से जूझ रहे अभिभावक पर 1056 रुपये का सरकारी मरहम लगाया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की यूनिफार्म के मद में ये रुपये मिलेंगे, लेकिन बढ़ती महंगाई में बच्चों का यूनिफॉर्म खरीदना मुश्किल है। ऐसा इसलिए कि यूनिफार्म का पूरा सेट तीन से चार हजार रुपये में मिल रहा है। सरकार परिषदीय स्कूलों में पड़ने वाले गरीब छात्राओं को मुफ्त यूनिफार्म, जूता मीजा, किताबें, एडीएम आदि उपलब्ध कराती है।
शासन द्वारा 1056 में यूनिफार्म खरीद की पड़ताल की और अभिभावकों से बातचीत की तो उन्होंने 1056 रुपये की नाकाफी बताया| कहा कि इस महंगाई में तीन से चार हजार रुपये का यूनिफार्म खरीदना मुश्किल है। अभी अन्यों को बिना यूनिफार्म के विद्यालय भेजेंगे।
मार्केट का रेट
कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे के लिए अगर कोई यूनिफार्म लेता है तो एक शर्ट, स्कर्ट या हाफ पैंट 850 मे 900, मोजे की कीमत 30 से 40 रुपये है। यहाँ अचछे कंपनी के जूते की बात करें तो इसकी कीमत बाजार में 450-500) और स्कूल बैग 400 से 300 रुपये में है|