सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय का रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर अनाज समेत अन्य सामान चुरा ले गए। सोमवार को शिक्षक स्कूल गए तो ताला टूटा देखा। उधर, स्कूल में कई बार चोरी होने से नाराज ग्रामीण ने कोतवाली पहुंच गए। ग्राम प्रधान परमेश्वर और प्रधानाध्यपक ने घटना की तहरीर दी। सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर विद्यासागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रधान ने बताया कि रविवार की देर रात चोरों ने कंपोजिट विद्यालय के मेन गेट का दरवाजे का ताला तोड़ा। उसके बाद किचन के दरवाजा का ताला तोड़ कर उसमें रखा एक बोरी चावल, गेहूं, गैस सिलेण्डर, स्टील का ड्रम समेत अन्य सामान उठा ले गए। क्राइम इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच में पता चला है कि नशेड़ियों ने घटना को अंजाम दिया है। कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
80