बलिया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवनरायण सिंह ने जनपद के 151 शिक्षकों तथा 50 स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई स्कूलों की हुई जांच के बाद की गयी है। इन सभी अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के एक दिन की वेतन / मानदेय कटौती की गयी है।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रेरणा निरीक्षण एप के माध्यम से जनपदीय व ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स द्वारा हर माह विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश दिया गया है।
बताया जाता है कि एक जुलाई से 22 सितम्बर के बीच ऐप के जरिये अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। विभागीय सूत्रों की मानें तो इस दौरान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के बीच दर्जनों स्कूल बंद मिले, जबकि सैकड़ों शिक्षक बगैर अवकाश लिये अनुपस्थित पाये गये। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने अनुपस्थित 151 शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इनके अलावा निरीक्षण में पूरी तरह बंद मिले 50 विद्यालयों के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय कटौती का निर्देश बीएसए ने दिया है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार कार्रवाई की जद में सबसे अधिक दुबहड़ ब्लॉक के 12, हनुमानगंज के नौ, बैरिया के छह, बेरुआरबारी के पांच, चिलकहर व गड़वार के तीन-तीन, पंदह, रसड़ा व नगर क्षेत्र के दो तथा नगरा, नवानगर, रेवती, मनियर, सोहांव व शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के एक-एक स्कूल शामिल हैं।
कोट
निरीक्षण में तमाम शिक्षक, शिक्षा मित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले थे। इन सभी का एक दिन का वेतन कटौती का आदेश हुआ है। इनके अलावा स्कूल अवधि में 50 विद्यालयों का ताला ही नहीं खुला था। इन विद्यालयों के पूरे स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
शिवनारायण सिंह, बीएसए, बलिया