प्रयागराज: निजी स्कूलों की मनमानी थम नहीं रही है एक नया मामला सामने आया है कि बिना मान्यता की पब्लिक स्कूल के संचालन का। खंड शिक्षा अधिकारी सौरव ने निजी स्कूल के प्रबंधक को नोटिस दिया है।
सोरांव तहसील के गोहरी ग्राम सभा में निजी स्कूल का संचालन हो रहा है। स्थानी सरकारी शिक्षकों को जानकारी मिली कि प्रबंधन ने विद्यालय की मान्यता नहीं ली है। प्रधानाध्यापकों ने तत्काल इसकी सूचना विभाग के अफसरों को दी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी वरुण मिश्र ने स्कूल के प्रबंधक को नोटिस देकर तत्काल पब्लिक स्कूल का संचालन बंद करने को कहा।
साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल का संचालन बंद नहीं किया गया तो जुर्माना वसूलने के साथ ही प्राथमिक दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षक संगठनों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त के चल रहे स्कूलों की जानकारी उनकी सूची 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं।