लखनऊ: कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच ने आरोप लगाया है कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील नहीं है। मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा से कहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, 2004 से पहले चयनित लेकिन उनके बाद नियुक्ति हुए कर्मचारियों शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने के मुद्दे पर सरकार के मंत्री कर्मचारी संगठनों का आश्वासन देते रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों के मेडिकल अवकाश, प्रसूति अवकाश, मातृत्व अवकाश, ग्रेच्युटी और पेंशन सुकृत के मामलों का निस्तारण भी समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मंच शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की लंबित मांगों को लेकर आंदोलन करेगा। मंच के पदाधिकारी हैं सभी जिलों का दौरा कर अक्टूबर में होने वाली धरना प्रदर्शन, मोटरसाइकिल रैली और नवंबर में लखनऊ में होने वाली रैली की तैयारियों के लिए संपर्क कर रहे हैं।