प्रतापगढ़। बीएसए कार्यालय में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। इसे लेकर सात सूत्री ज्ञापन डीएम कार्यालय में देकर निराकरण की मांग की।
बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना था कि बीते तीन माह से चयन वेतन पत्रावली कार्यालय में लंबित है। बाबा बेलखरनाथधाम के लिपिक को बीएसए कार्यालय से संबद्ध कर गड़बड़ी कराई जा रही है। इसे तत्काल हटाया जाए। कोविड संक्रमण से जान गंवाने वाले शिक्षकों के आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं दी गई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चयन वेतनमान की पत्रावली का निराकरण नहीं किया गया। चार साल की सेवा हो जाने के बाद भी शिक्षकों के अवशेष देयक नहीं दिए गए। शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन होने के बावजूद एरियर का भुगतान नहीं किया गया। ऐसे शिक्षक जिनके अभिलेखों का सत्यापन नहीं हुआ है उनसे शपथ पत्र लेकर बकाए का भुगतान किया जाए। सात सूत्री मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद शिक्षकों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर मांगों के निस्तारण की मांग की। इस दौरान राजीव गुप्ता, रामकुमार सिंह, डॉ. विनोद त्रिपाठी, मंजू सिंह, राजेश चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।