प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए मंगलवार को विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 596 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए मंगलवार यानी 28 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।
अभ्यर्थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर है। शिक्षक भर्ती में 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पद शामिल हैं। यह भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी। इसके अलावा असिस्टेंट लाइब्रेरियन के चार पद के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
किन विषय में किसके कितने पद-
विषय – असिस्टेंट प्रो. – एसोसिएट प्रो. – प्रोफेसर
प्राचीन इतिहास 16 12 5
मानव विज्ञान 1 2 00
अरबी फारसी 5 2 1
ऐट्मोस्फेरिक एंड ओसियन स्टडीजी 1 00 00
बिहेबिरल एंड कॉगनेटिव सांइस 3 3 2
बायो केमेस्ट्री 1 00 1
बायो इनफार्मेटिक 3 2 1
बायो टेक्नोलॉजी 3 1 00
बॉटनी 14 – 8 2
केमेस्ट्री 29 9 5
कॉमर्स 13 8 3
कम्प्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग 3 2 00
रक्षा अध्ययन 3 3 2
अर्थ एंड प्लैनेटरी साइंस 00 00 2
अर्थशास्त्र 12 7 2
शिक्षा शास्त्र 12 7 2
इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन 12 12 4
अंग्रेजी 20 13 2
पर्यावरण अध्ययन 2 2 1
एक्सिपेरिमेंटल मिनरालॉजी एंड पेट्रोलॉजी 3 00 00
फिल्म एंड थियेटर 3 1 00
फूड टेक्नोलॉजी 2 1 1
गांधियन इंस्टीट्यूट 3 1 00
भूगोल 12 4 1
ग्लोबलाइजेशन स्टडीज 1 00 1
हिन्दी 3 2 00
होम साइंस 1 2 1
इंडियन डायसपोरा 1 1 00
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन 5 00 1
लैंग्वेज 4 00 00
विधि 14 5 3
मैटेरियल साइंस 00 00 1
गणित 12 7 2
मध्य कालीन एवं आधुनिक इतिहास 15 7 3
संगीत एवं प्रदर्शन कला 1 1 1
नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी 2 1 00
दर्शनशास्त्र 14 2 2
फोटो जर्नलिज्म एंड विजुअल कम्युनिकेशन 2 1 00
शारीरिक शिक्षा 6 3 1
भौतिक विज्ञान 20 9 3
राजनीति विज्ञान 15 7 2
मनोविज्ञान 5 8 3
संस्कृत 19 4 2
समाजशास्त्र 3 00 1
साउथ ऐशिया एंड इंटरनेशनल स्टडीज 3 00 00
स्पेश स्टडीज 2 00 1
सांख्यिकीय 4 2 1
उर्दू 5 2 1
विजुअल आर्ट 4 00 1
जन्तु विज्ञान 21 5 2
सीएमपी और केपी ट्रेनिंग में प्राचार्य के लिए आवेदन शुरू
चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज (सीएमपी) और केपी ट्रेनिंग कॉलेज में नियमित प्राचार्य और प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र महाविद्यालय के वेबसइट पर उपलब्ध है। 21 दिन आवेदन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा सीलबंद लिफाफे में स्वप्रमाणित प्रपत्रों के साथ जमा कर सकते हैं।