वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग में संबद्ब शिक्षक छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ा सके और नित नए नवाचार से रूबरू हो सकें। ऐसे में विभाग की ओर से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहे हैं इन कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को कई नवीन जानकारियां दी जाती है।
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अब शिक्षकों के लिए जो कोर्स तैयार किया गया है उसी टीचर इन एक्शन नाम दिया गया है। 40 मिनट के कोर्स में शिक्षकों की कक्षाओं के संचालन छात्र छात्राओं से संवाद समेत कई अन्य बातें बताई जाएंगी। संबंधित शिक्षक की जानकारी के लिए शिक्षक अपने प्रधानाध्यापक से जानकारी ले सकते हैं छठी स्कूल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत इन कोर्स को पूरा करने के लिए शिक्षकों को जहां दीक्षा एप से प्रतिभाग करना होगा। 30 सितंबर से पहले आवेदन भी करना होगा। इस संबंध में स्कूल महानिदेशक के आदेश के मुताबिक 30 सितंबर के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि इस कोष के तहत शिक्षकों से ऑनलाइन ही सवाल पूछे जाएंगे कोर्स के लिए क्षमा धूल तैयार किए गए हैं दो मूल्यांकन के मॉड्यूल हैं।