भदोही ज्ञानपुर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर के बच्चे भी अभी स्मार्ट शिक्षा हासिल कर सकेंगे। विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना कर दीं गरी है। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। बेसिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर एक ओर जहां शासन स्तर से तमाम प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों को कोई दिक्कत ना हो मिशन कायाकल्प के तहत सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बच्चों को स्मार्ट शिक्षा हासिल हो सके प्रधानाध्यापक आराधना शर्मा ने अपने निजी खर्च से की एलईडी आग लगाकर स्मार्ट क्लास तैयार कर दिया है। बीएसए ने प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना की। सभी शिक्षकों को संदेश दिया कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देने का काम करें। उन्होंने ग्राम प्रधान को विद्यालय की चारदीवारी का निर्माण कराने को कहा। बीएसए को शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।