मिर्जापुर: पटेहरा। ब्लाक के कंपोजिट स्कूल राहकला के प्रधानाध्यापक फिरोज अहमद के विद्यालय से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने व कनवर्जन कास्ट का पैसा न देने आदि के आरोप में बीएसए गौतम कुमार ने निलंबित कर बीआरसी से सम्बद्ध कर दिये हैं। बीएसए ने बतायाकि प्रेरणा पोर्टल पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों के डिटेल्स की फीडिंग भी नहीं कराई। ग्रामप्रधान ने भी शिकायत की। जिसकी जांच बीईओए पटेहरा कला ने की। बीईओ के रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक ने बीएसए को जवाब नहीं दिया। इस पर कार्रवाई किया गया। बीएसए ने यह भी बतायाकि प्रधानाध्यापक ने ऑनलाइन अवकाश भी नहीं लिया था।
93