लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली सांसद संतोष गंगवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित शिक्षकों को इस वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित करने का आग्रह किया है बरेली मुरादाबाद क्षेत्र से विधानसभा परिषद सदस्य डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षकों को सम्मानित करने का आग्रह किया। बेसिक शिक्षा की ओर से राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 के लिए 73 शिक्षकों का चयन किया गया था। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित हो गया था।
78