प्रयागराज: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वॉयस फॉर चाइल्ड राइट्स एवं कमला ग्राम विकास संस्थान की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में माधवेंद्र सिंह की स्मृति में सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षकों ने विश्व मे देश की छवि बदलने का काम किया है। अब हमारे देश की प्रतिभा की पूरे विश्व में मांग है। शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज का वह हिस्सा है जिसने समाज को परिवार होने की कल्पना से परिपूर्ण किया है। रेलवे अधिकारी बृजेश मिश्र ने विचार रखे। संचालन अजीत सिंह, विजय बहादुर सिंह ने किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, मनीष कुमार तिवारी, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. श्लेष गौतम, डॉ. रजनीकांत राय, श्वेता दुबे, नीरज कुमार दीक्षित, रवींद्र कुमार त्रिपाठी, राजू यादव, अनुज कुमार पांडेय, डॉ. बृजेश खरे, संदीप कुमार त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सतीश चंद्र त्रिपाठी, श्रीनारायण यादव, शिव श्याम तिवारी, डॉ. ओम प्रकाश मिश्र, रवि कुमार सिंह, एबादुर रहमान, डॉ. रेनू यादव, विजय बहादुर सिंह रहे।