सोनभद्र: विकास खंड करमा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुकृत में बच्चे का एडमिशन न लेना शिक्षक को भारी पड़ गया। मंगलवार को मामला बीएसए कार्यालय पहुंचा। बीएसए ने शिक्षक का वेतन रोकते हुए तीन दिन में कार्यालय तलब किया है।
बताया जा रहा है कि करमा ब्लॉक के सुकृत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कुछ दिन पूर्व चंदौली के एक व्यक्ति अपने पुत्र का एडमिशन कराने पहुंचा। आरोप है कि विद्यालय के शिक्षक ने एडमिशन लेने से इनकार कर दिया। इस पर उस व्यक्ति ने आरजीआएस पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मामले को संज्ञान में लेकर खंड शिक्षा अधिकारी करमा अरविंद कुमार ने विद्यालय पर जाकर मामले की जांच की और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बच्चे का प्रवेश लेने के लिए कहा। बावजूद इसके प्रधानाध्यापक ने बच्चे का नामांकन नहीं किया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त शिक्षक का वेतन रोकते हुए तीन दिन के अंदर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।