कानपुर: बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध शिक्षक छात्रों के बेहतर ढंग से पढ़ा सके और वह नित न्यू नवाचारों से रुबरु हो सके. इसके लिए लगातार विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
उसी दिशा में कवायद करते हुए मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत अब शिक्षकों के लिए कोर्स तैयार किया गया है. उसे नाम दिया गया है- टीचर्स इन ऐक्शन यानि, शिक्षकों का उत्साहवर्धन 40 मिनट के इस कोर्स में शिक्षकों को कक्षाओं का संचालन छात्र- छात्राओं से संवाद समेत अन्य बाते बताई जाएगी। संबंधित लिंक कि जानकारी के लिए शिक्षक अपने प्रधानाध्यापक से जानकारी ले सकते है
👉दीक्षा ऐप का प्रशिक्षण लिंक, 30 सितम्बर रखी गई अंतिम तिथि
छठवें स्कूल लीडरशिप
डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसएलडीपी) के तहत इस कोर्स को पूरा करने के लिए शिक्षकों को जहाँ दीक्षा ऐप से प्रतिभाग करना होगा, वही सभी को इसमें हिस्सा लेने के लिए 30 सितम्बर से पहले आवेदन करना होगा। इस संबंध में स्कूल महानिदेशक की ओर से जो आदेश जारी हुए हैं उनके मुताबिक 30 सितम्बर अंतिम तिथि रखी गई है. 30 सितम्बर के बाद किसी तरह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।