उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को गांव कैशोपुर में हुई। बैठक में जिला प्रवक्ता रविन्द्र खारी ने कहा कि कल 12 सितम्बर के दिन 6 वर्ष पहले शिक्षामित्रों का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सहायक अध्यापक पद से समायोजन निरस्त किया था।समायोजन रद्द होने के बाद कई शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है लेकिन उनके आश्रितों को नौकरी या मुआवजा नहीं दिया गया.
बेसिक शिक्षा की रीढ़ बनकर नौनिहालों का भविष्य संवारने में जुटे शिक्षामित्र दस हजार प्रतिमाह में परिवार नहीं चला पा रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा टीईटी पास शिक्षामित्रों को प्राइमरी में तथा नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित करके सहायक अध्यापक बनाकर समस्या का स्थाई समाधान कर सरकार कर सकती है, शिक्षामित्रों ने सरकारे से नान टेट शिक्षामित्रों को प्री प्राइमरी में समायोजित तथा टेट शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग की गई है।