प्रयागराज: जिले के परिषदीय शिक्षक अनुराग सिंह और बहराइच के पीयूष चतुर्वेदी की ओर से 26 जनवरी को गठित टीम पहल ने लगभग 8 महीने में 10 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को 41 लाख रुपये की सहायता दिलाई है। टीम पहल के सदस्य शिक्षकों में से किसी के निधन पर अन्य सभी शिक्षक मात्र 100-100 रुपये दिवंगत शिक्षक के नॉमिनी के अकॉउंट में जमा करते हैं। संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि संस्था के सभी खर्च कोर टीम अपनी सैलरी से वहन करती है। जिसमें अनुराग सिंह, बहराइच से पीयूष चतुर्वेदी एवं प्रदीप त्रिपाठी, बाराबंकी से निर्भय सिंह, ललितपुर से ऋचा अग्रवाल, महोबा से अनुराग तिवारी एवं सीतापुर से उमेश वर्मा शामिल हैं।
84