शासन की टीम मंगलवार को जिले के बेसिक स्कूलों का निरीक्षण करेगी। अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप की अगुवाई में टीम मूलभूत सुविधाओं और शैक्षिक गुणवत्ता की जांच करेगी। पहले यह जांच सोमवार से शुरू होनी थी। अब मंगलवार को जांच होगी।
तीन और चार सितंबर को प्रदेश के 38 जिलों के स्कूलों का निरीक्षण किया गया था। सोमवार से बरेली सहित 31 जिलों में निरीक्षण होना था। अपर शिक्षा निदेशक के आने के चलते सभी स्कूल प्रधानाचार्य और स्टाफ के सदस्य अलर्ट थे। 11 बजे तक जब निरीक्षण शुरू नहीं हुआ तो स्टाफ ने राहत की सांस ली। शिक्षक बीएसए दफ्तर में फोन कर जानकारी लेने लगे।
पता चला कि अब निरीक्षण मंगलवार को होगा। लखनऊ में विशेष कार्य के चलते अपर शिक्षा निदेशक सोमवार को निरीक्षण के लिए नहीं आ पाईं। अब मंगलवार को निरीक्षण होगा। निरीक्षण के दौरान आपरेशन कायाकल्प के कामकाज, पाठ्य पुस्तकों के वितरण की स्थिति, कार्यपुस्तिका की आपूर्ति, ढुलाई और वितरण की प्रगति, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि की जांच होगी। इसकी रिपोर्ट भी आनलाइन समिट करनी होगी। टीम कस्तूबा गांधी स्कूलों और बीआरसी की भी जांच करेगी।