वाराणसी। सनबीम स्कूल लहरतारा के 60 बच्चों ने शुक्रवार को 60 मिनट तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन किया। इस दौरान बच्चों ने ट्रैफिक लाइट मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ही कूड़ा प्रबंधन व अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। स्मार्ट सिटी परियोजना की तरफ से बच्चों के लिए शुक्रवार को इस शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया था।
सबसे पहले काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन ने बच्चों को इसकी कार्यप्रणाली के बारे में समझाया। बच्चों को ट्रैफिक प्रबंधन, कूड़ा प्रबंधन, ई-चालान, एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान विशेषज्ञों की निगरानी में एक घंटे के लिए यह व्यवस्था बच्चों ने संचालित की। डॉ. वासुदेवन ने बच्चों को कोविड महामारी एवं लॉकडाउन के समय इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के बतौर इंटीग्रेटेड वॉर रूम के टेस्ट-ट्रैक एंड ट्रीट से जुड़े कार्यों के बारे में भी बताया। बच्चों ने इस दौरान अपने हाथ से बनाए चित्र देकर कमांड सेंटर, चिकित्सकीय सेवा, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर निगम के प्रतिनिधियों का सम्मान किया।