प्रयागराज: यूपी बोर्ड की अंकसुधार परीक्षा के लिए 79 हजार से अधिक ने आवेदन किया है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों से अंकसुधार परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 से 27 अगस्त तक आवेदन मांगे थे।
इसके तहत 29 अगस्त की रात 12 बजे तक हाईस्कूल के 37931 और इंटर के 41355 कुल 79286 छात्र-छात्राओं ने अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कराई जाएगी। 31 जुलाई को परिणाम घोषित होने के बाद 70 हजार विद्यार्थियों ने रिजल्ट संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी। बड़ी संख्या में छात्र अंकपत्र पर अंक न होने के बावजूद प्रमोट किए जाने से परेशान थे।
डीआईओएस से मांगे परीक्षा केंद्र के प्रस्ताव
अंकसुधार परीक्षा के लिए आवेदन पूरे होने के बाद सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर 18 सितंबर से प्रस्तावित परीक्षा के लिए 2 सितंबर तक केंद्र का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्राथमिकता के आधार पर राजकीय स्कूलों को केंद्र बनाने को कहा है।