प्रयागराज: डीएलएड प्रवेश 2021 के पहले राउंड में 12975 सीटें आवंटित की गईं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को आवंटन जारी कर दिया। एक से 30 हजार तक रैंक वाले कुल 17402 अभ्यर्थियों ने विकल्प भरा था। इनमें 12975 का आवंटन हुआ जिसमें 7944 सीटें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षा संस्था की है। डायट और प्राइवेट कॉलेजों की मिलाकर 228900 सीटें हैं। 30001 से एक लाख रैंक तक वाले और पूर्व के ऐसे अभ्यर्थी जिनका संस्था आवंटन न हुआ हो, 25 से 27 सितंबर तक विकल्प देंगे। इनका संस्था आवंटन 28 सितंबर को जारी होगा।
161
previous post