वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को चार जिलों के शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षक स्कूलों का समय पूर्ववत करने के साथ पेंशन और एरियर संबंधी मांगों पर आंदोलित थे। धरना के अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी संयुक्त शिक्षा निदेशक को सौंपा गया।
माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों का समय पूर्ववत करने की मांग पूरी न होने पर 30 अक्तूबर को धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया था। गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरना में वाराणसी के साथ चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के शिक्षक भी शामिल हुए। शिक्षकों ने सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगातार स्कूल चलाने का विरोध किया और शिक्षकों की समस्या को देखते हुए स्कूलों का समय पहले की तरह करने की मांग की गई। साथ ही शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां, चयन बोर्ड की धारा 21 को पुन: लागू करने जैसी मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया। तय किया गया कि मांगें नहीं मानी गईं तो अगले चरण में शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में मंडलीय अध्यक्ष रामानुज सिंह, मंडलीय मंत्री विजय प्रताप सिंह, अनिल कुमार उपायध्याय, मो. शाहिद नईम, दिनेश चंद्र राय, विवेकानंद गिरि, बृजेश कुमार सिंह, रामकृपाल त्रिपाठी, संतोष कुमार सिंह, गिरिजेश तिवारी आदि शामिल रहे।