जौनपुर: विसर्जन घाट सद्भावना पुल स्थित नव दुर्गा माता मंदिर परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला और ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्री मांगों के संबंध में विचार वमर्श किया गया। बैठक में 5 अक्टूबर को मांगों को लेकर बाइक जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया । बाइक जुलूस को सफल बनाने पर चर्चा भी की गई। जिला अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने ब्लॉक को की अध्यक्ष एवं मंत्री से बाइक जुलूस में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराने को कहा। यह भी कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष अपने क्षेत्र से कम से कम 100 लोगों की सहभागिता बाइक जुलूस में सुनिश्चित है कराएं।
105