प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने की मांग तेज हो गई है। इस मामले पर बृहस्पतिवार को जूनियर असिस्टेंट ग्राम पंचायत अधिकारी गन्ना पर्यवेक्षक लेखपाल समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक की। अभ्यर्थियों ने इन सभी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम के साथ प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने की मांग की। बैठक में अनिरुद्ध पांडे आशीष श्रीवास्तव संजय यादव प्रेम धन हरिशंकर बलराम आदि मौजूद रहे।
88