वाराणसी: जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा के मद्देनजर सोमवार को बीएसए राकेश ने मंगलवार से हर विद्यालय की छुट्टी का समय अब 2:30 बजे तक निर्धारित कर दिया है। 24 सितंबर से जिले की उच्च प्राथमिक विद्यालय खुले हैं। कई विद्यालय बच्चों की संख्या के आधार पर दो पाली में चल रहे हैं। इन विद्यालयों में समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वही कक्षा एक से पांचवीं तक के वो विद्यालय जो 8 बजे से 2:00 बजे तक चल रहे थे। उन विद्यालय में छुट्टी का समय बदल कर अब 2:30 बजे कर दिया गया है। मंगलवार को विद्यालय में बच्चों की छुट्टी होगी, लेकिन डीवीडी का कार्य के लिए शिक्षकों का चेहल्लुम अवकाश को रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद सभी शिक्षको को सुबह 8:00 से 2:30 बजे तक विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।
72