प्रयागराज: छावनी परिषद के स्कूलों में नियुक्त शिक्षक के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हुआ है। आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रवि श्रीवास्तव ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पूछा था कि क्या छावनी परिषद के विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति के बाद प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराया गया है। इसके जवाब में छावनी परिषद के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी राकेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि संबंधित सेवा पंजिका में सत्यापन के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। रवि श्रीवास्तव का कहना है कि इस संदर्भ में जब शिकायती पत्र दिया गया तो कोविड-19 का हवाला देते हुए जांच को ठंडे बस्ते में डाल दी गई। आशंका जताई कि खास लोगों को लाभ दिलाने के लिए करवाई नहीं हो रही।
80
previous post