लखनऊ: प्रदेश सरकार ने लापरवाही और अनियमितता के मामले में दो सहायक आबकारी आयुक्तों को निलंबित कर दिया है। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया। आबकारी आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ की वेब डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी डीएन सिंह को कामकाज में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है।
वेब डिस्टलरी में बनने वाली देसी शराब की तीव्रता 42.8 प्रतिशत होनी चाहिए जबकि जांच में शराब की तीव्रता 35 प्रतिशत पाई गई। उन्हें प्रयागराज स्थित आबकारी मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसी तरह बुलंदशहर में इस साल जनवरी में हुए जहरीली शराब कांड की जांच में दोषी पाए गए सहायक आबकारी आयुक्त संजय त्रिपाठी को निलंबित किया गया है। उन्हें इस जांच में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया। बुलंदशहर कांड में छह लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई थी।