बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव ने बताया कि सूबे की 11 जिले अंबेडकर नगर रायबरेली गाजीपुर अमेठी औरैया अयोध्या देवरिया फर्रुखाबाद मऊ फतेहपुर ललितपुर का डाटा त्रुटिपूर्ण इम्पोर्ट किए जाने के कारण बुधवार को विद्यालय आवंटन प्रक्रिया नहीं हो पाई। यहां डाटा रिसेट किए जाने के उपरांत इन जनपदों के ऑनलाइन विद्यालय आवंटित की कार्रवाई की जा सकेगी।
80