हापुड़। जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े 309 पद खाली पड़े हैं। इसके कारण कार्यालय से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगे हैं। शासन को कई बार पदों को भरने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इसके बावजूद भर्तियां नहीं होने से 200 से ज्यादा आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो केंद्र संभालने पड़ रहे हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही भर्तियां की जाएंगी।
हापुड़ में 887 आंगनबाड़ी और 91 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र है। इन सभी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति थी। लेकिन वर्ष 2015 के बाद भर्ती नहीं हुई । किसी ने केंद्र छोड़ दिया तो किसी को निधन होने के बाद यहां नई नियुक्ति नहीं हुई। वहीं अन्य कारणों से जिले में 154 आंगनबाड़ी व 91 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खाली हो गए हैं। ऐसे में अब एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दो-दो केंद्रों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है। वह इनमे ऐसे केंद्र भी है, जिनके बीच में काफी दूरी है। हालांकि विभाग द्वारा आसपास के गांवों के दो आंगनबाड़ी केंद्रों को समायोजित कर शिक्षा को सुचारु करने का प्रयास कर रहा है।
विभाग में 309 विभिन्न पद खाली हैं, जिनमें कार्यालय के पदों के अलावा आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी शामिल है। विभाग के पास कोई ड्राइवर ही नहीं है। यहां से पूरा ब्योरा शासन को भेजा हुआ है। उच्चाधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। जल्द ही हालात सुधरने की उम्मीद है।- ज्ञान प्रकाश तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी।
हापुड़ में पदों की स्थिति
पदनाम स्वीकृत पद रिक्त पद
जिला कार्यक्रम अधिकारी 1 0
सीडीपीओ 4 2
अपर सांख्यिकी अधिकारी 1 1
प्रशासनिक अधिकारी 1 0
लिपिक वर्ग 10 8
मुख्य सेविका 31 20
जीप चालक 5 5
आंगनबाड़ी 887 154
सहायिका 796 115
चतुर्थ श्रेणी 6 4