गोंडा : वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय ने दीपावली से पहले वेतन भुगतान की कवायद शुरू कर दी है। खंड शिक्षा अधिकारियों से 25 अक्टूबर तक शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों का वेतन प्रपत्र मांगा।
दीपावली से पहले वेतन भुगतान की मांग हो रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। 28 अक्टूबर तक वेतन भुगतान के लिए विवरण लॉक करके कोषागार को भेजने की योजना है। इससे समय से वेतन का भुगतान हो सके। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक मंगलेश सिंह पालीवाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को अध्यापकों व कर्मचारियों का वेतन संशोधन प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है।