पीलीभीत।
जिला मुख्यालय पर हाजिरी लगा रहे नवचयनित और म्युचुअल तबादला वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को अस्थायी व्यवस्था के तौर पर परिषदीय स्कूलों में तैनाती दे दी गई, जिससे बच्चों को पढ़ाई का लाभ मिल सकेगा।
69 हजार भर्ती प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक-शिक्षिकाओं की तैनाती की गई, लेकिन स्कूल आवंटन नहीं हो पाया। म्युचुअल तबादले पर आने वाले शिक्षकों को भी स्कूल नहीं मिला। ऐसे में दोनों श्रेणियों के शिक्षक-शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय में रोजाना हाजिरी लगा रहे थे। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल आवंटन के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा है।
ऐसे में अस्थायी व्यवस्था के तौर पर 111 शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल आवंटन कर दिया है, जिसमें 47 म्युचुअल और 64 नवीन शिक्षक शामिल हैं। तात्कालिक व्यवस्था के रूप में शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए भेजा गया है। ऐसे में एकल और बंद स्कूलों में शिक्षण कार्य पटरी पर आएगा।