प्रयागराज: राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) कला के बीएफए नॉन बीएड 90 चयनित शिक्षक दो महीने से तैनाती के इंतजार में हैं। इन शिक्षकों का पदस्थापन किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने सोमवार को अपर निदेशक राजकीय अंजना गोयल को ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से जवाब मिलने के बाद इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति 19 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा विभाग से की थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पदस्थापन करने की बजाय प्रकरण शासन को भेज दिया।
तब से दो महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इनके पदस्थापन की कार्यवाही शुरू नहीं हो सकी है। आयोग ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 10768 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 15 मार्च 2018 को प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें कला विषय के 470 पद थे।