संतकबीरनगर। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल सत्य प्रकाश त्रिपाठी व मंडलीय समन्वयक एमडीएम मिथिलेश श्रीवास्तव ने सोमवार को जनपद के पौली और हैंसर ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया। में खामियों पर चेतावनी देने के साथ ही सुधार करने के निर्देश दिए।
पौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बाराकोनी, प्राथमिक विद्यालय दीपपुर पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय अमौली, प्राथमिक विद्यालय मुथाई के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैंसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय छात्रों को बेसिक शिक्षा की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से दिए जाने के लिए डीबीटी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। कायाकल्प के अपूर्ण कार्यों को अभियान चलाकर पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया।
छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता के लिए विभिन्न तकनीकों को अध्यापकों को अवगत कराया गया। साथ ही समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया कि वह समय से विद्यालय आएं। शैक्षिक वातावरण को बनाते हुए छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मीनू और मानक का पूरी तरह से पालन करें। एमडीएम प्रत्येक दिन दिया जाए और फल एवं दूध का वितरण निर्धारित दिवस को हर हाल में किया जाए।