गोरखपुर: आंगनवाड़ी-सहायिका के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए चार अक्तूबर का समय दिया गया था। निवास व आय प्रमाण-पत्र के अभाव में बहुत सी महिलाएं आवेदन नहीं कर पाईं। इसको लेकर विभाग पर दबाव था कि आवेदन करने की समय सीमा आगे बढ़ाई जाए। जिससे सभी पात्र आवेदन कर सकें। इसे देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने 10 दिन का अतिरिक्त समय देने का निणर्य लिया है।
बता दें कि जनपद में 20 बाल विकास परियोजनाएं कार्यरत हैं। इन परियोजनाओं में 1146 आंगनवाड़ी व सहायिका के पद रिक्त हैं। प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में करीब 50 हजार आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों कों भरने का निर्देश दिया था। प्रदेश के बहुत से जिलों में चयन प्रक्रिया काफी पहले शुरू की गई।
गोरखपुर में चयन प्रक्रिया के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। चयन के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया गया। आवेदन फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर दिया गया था। अब उसे 10 दिन और आगे बढ़ाया गया है।
वैसे आवेदन ऑनलाइन जमा हो रहा है, लेकिन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को अपनें सभी प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति जिला कार्यक्रम कार्यालय में जमा करनी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह का कहना है जिन लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है उन्हें अपने प्रमाण-पत्र को उनके कार्यालय में जमा करना होगा। वगैर उसके सत्यापन के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी-सहायिका के आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्तूबर थी। बहुत से अभ्यर्थी अपना निवास व आय प्रमाण-पत्र नहीं बनवा पाईं। इसलिए वह आवेदन करने से वंचित रह गई हैं। इसे देखते हुए आवेदन करने की तिथि 10 दिन और आगे बढ़ाई जा रही है।