महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बृहस्पतिवार को नगर के पिपरदेउरा मेें स्थित खाद्य विभाग के क्रय केंद्र, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षिका का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया, जबकि बीईओ, सीडीपीओ, प्रधानाध्यापिका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीएम ने खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर पहुंचकर दो बोरियों का तौल कराया, जिसकी माप सही मिली। विपणन निरीक्षक ने बताया कि जिले में 13 कोटेदारों ने अनाज का उठान कर लिया है जबकि शेष द्वारा उठान किया जाना है। जिस पर उन्होंने कहा कि दीपावली से पूर्व अनाज के उठान के कार्य को पूरा करा लिया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि लाभार्थियों को दीपावली से पूर्व अनाज मिल जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थिति रहने पर शिक्षिका के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय पिपरदेउरा में प्रधानाध्यापिका के आकस्मिक अवकाश पर होना बताया गया जिस पर उन्होंने जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। विद्यालय के फर्श के खराब पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया।
आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में स्टाफ मौजूद मिले मगर बच्चे नहीं थे। लिहाजा नाराजगी जताते हुए डीएम ने सदर के सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश डीपीओ को दिया।