औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के जयपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रधानाध्यापक ने एक शिक्षक उन्हें वह स्कूल की शिक्षिकाओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
जैतपुर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रधानाध्यापक विशाल कुमार पोरवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्हें विद्यालय में तैनात शिक्षिका अनुपम यादव काफी समय से अनुपस्थित चल रही है। इस मामले की विभागीय जांच चल रही है और उन को निलंबित किया जा चुका है इस मामले में शिक्षा के प्रति रवि यादव ( जो शिक्षक है। श) विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं को उनके घर जाकर धमकाते हुए पूर्व में उनकी पत्नी के खिलाफ चल रही जांच में दिए गए बयान को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।
प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका वर्मा से अपने पक्ष में एक प्रार्थना पत्र भी लिखवाया लिया है इसकी शिकायत एसडीएम सदर से भी की गई है इस तरह से आरोपी शिक्षक ने शिक्षिका पारुल वर्मा, नीलम त्रिपाठी व रश्मि देवी के घर भी जाकर दबाव बना रहे हैं इस दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी। जिससे स्कूल के शिक्षक भयभीत हैं।
पहले भी यह कई मामलों की शस्त्र का प्रयोग कर चुका है। पीड़ित प्रधानाध्यापक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक रवि यादव के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।