डेरापुर : ब्लाक के बेसिक शिक्षा परिषद के 12 से अधिक अध्यापकों में डीबीटी एप के माध्यम से प्रत्येक छात्र का विवरण फीड करने में असमर्थता जता कर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के नाम संबोधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीईओ डेरापुर उदय नारायण कटियार को सौंपा।
डेरापुर ब्लाक के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों अशोक द्विवेदी, सुमन देवी, भानु प्रताप, संजू यादव, जयशंकर, पंकज संखवार, शिवनारायण यादव, सुनील कुमार समेत 12 से अधिक ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि डीबीटी एप पर विद्यालय के बच्चों के ड्रेस, जूते व मोजे आदि के खरीद का पैसा शासन स्तर से बच्चों के खाते में डाला जाएगा। इसके लिए प्रत्येक छात्र आधार कार्ड खाता संख्या समेत दूसरी जानकारियों की फीडिग एप पर करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया 20 फीसद से अधिक बुजुर्ग शिक्षकों के पास एंड्राइड फोन नहीं है। इसके साथ ही सर्वर काम नहीं कर रहा है शिक्षकों ने फीडिग कार्य न कराए जाने के संबंध में 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश निशातगंज लखनऊ के नाम बीईओ को सौंपा। बीईओ उदय नारायण कटियार ने बताया शिक्षकों के दिए ज्ञापन को भिजवाया जाएगा।