रविवार को नगर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में अटेवा की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर 22 अक्तूबर को अटेवा मैनपुरी द्वारा पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण के विरोध में आयोजित की जाने वाली पदयात्रा की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों ने सरकार का हर तरह से साथ दिया। लेकिन सरकार शिक्षकों, कर्मचारियों का हक़ भी देने को तैयार नहीं है। अब हमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुनः सड़कों पर उतरना होगा।
अलकेश मिश्रा और पवन मालिक ने कहा कि यदि सभी शिक्षक/कर्मचारी संगठन व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर पुरानी पेंशन के लिए एक मंच पर आएं तो सरकार निश्चित रूप से मांग मानेगी। प्रवेंद्र कुमार और इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक-एक करके सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है, जो न तो सरकार के हित में है, न शिक्षकों के, न कर्मचारियों के और न जनता के हित में है। ये एक तरह से कंपनी राज (ईस्ट इंडिया कम्पनी) का प्रारंभ है जो न सिर्फ हमें बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी भारी पड़ेगा। बैठक में शिव शंकर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, जितिश गौरव, सुनील सिंह, कमल पांडेय, कैलाश बाबू मिश्रा, शशिकांत दीक्षित ने भी विचार र