लखनऊ: अटेवा पेंशन बचाओ मंच की न्यू पेंशन स्कीम और निजीकरण के विरोध में 22 अक्टूबर से होने वाली पदयात्रा को कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिलना जारी है। अटेवा ने पदयात्रा के बाद 23 नवंबर को पेंशन शंखनाद रैली का भी आवाहन किया है। अब तक संगठन को 20 से अधिक कर्मचारी संघ ने पदयात्रा में शामिल कब पत्र दिया है।
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की नई पेंशन स्कीम और निजी करण भारत छोड़ो पदयात्रा 22 अक्टूबर को प्रदेश भर में निकाली जाएगी। लखनऊ में यह पदयात्रा अपराहन 3:00 बजे शहीद स्मारक से शुरू होगी और डीएम आवास के पास स्थित कर्मचारी नेता 6bn सिंह की प्रतिमा पर समाप्त होगी। पदयात्रा की बात पुरानी पेंशन बहाली व निजी करण रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मंच की मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन बंद करने और निजी करण किए जाने से शिक्षकों कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि करीब 1300000 शिक्षक कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के दायरे में है।