सैकड़ों कर्मचारियों ने एनपीएस और निजीकरण का किया विरोध
शहीद स्मारक के पास बैरिकेटिंग लगाकर कर्मचारियों को रोका गया
मांग न माने जाने पर सरकार के खिलाफ 21 नवंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में शहीद स्मारक पार्क से शुक्रवार दोपहर पदयात्रा निकाली गई। कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। मांग न माने जाने पर सरकार के खिलाफ 21 नवंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी।शहीद स्मारक पर सैकड़ों की संख्या में अटेवा (ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) की भारी भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। प्रशासन ने तत्काल ही भारी फोर्स मंगाकर गांधी संग्रहालय के सामने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। इससे आक्रोशित कर्मियों के साथ पुलिस की झड़प हुई। बाद में अटेवा की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि अटेवा के प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पूरे प्रदेश में एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान