बरेली: बेसिक स्कूलों के निरीक्षण की आड़ में वसूली पर शिक्षकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। शिक्षक ने शाहजहांपुर के मामले में आरोपी बाबू की तत्काल जांच की मांग उठाई है। साथ ही कई और बाबुओं पर भी आरोप जड़े हैं। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एडी बेसिक कार्यालय के एक बाबू के खिलाफ वसूली के जोरदार आरोप लगे हैं। शनिवार को एक मामले में शाहजहांपुर के पुंवाया थाने में बाबू के खिलाफ तहरीर भी दी गई है। तहरीर में शिक्षक को सस्पेंड कराने की धमकी देते हुए 20 हजार रुपये मांगने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही जबरदस्ती जेब से एक हजार रुपये लेने का आरोप भी जड़ा गया है। वहीं एक महिला शिक्षिका ने मानसिक शोषण का आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत की है। एक ही बाबू के खिलाफ दो-दो शिकायतें आने के बाद शिक्षक संघ भी सक्रिय हो गया है। यूनाईटेड टीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा, निरीक्षण की आड़ में वसूली को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि इन शिक्षकों की तरह सभी शिक्षक हिम्मत दिखाएं तो किसी की भी वसूली की हिम्मत नहीं पड़ेगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री मुकेश सिंह चौहान ने कहा, जांच में अगर लीपापोती की गई तो शिक्षक चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ और बाबुओं के भी नाम खोले हैं। उनकी भी जल्द शिकायत करने की बात कही जा रही है।