देश के सभी ट्रेनिंग कॉलेजों को अब हर साल एनसीटीई को अनिवार्य रूप से प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट (परफॉर्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट) जमा करना पड़ेगा। एनसीटीई ने रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑनलाइन रिपोर्ट नहीं फाइल करने वाले ट्रेनिंग कॉलेजों पर एनसीटीई की गाज गिर सकती है। यहां तक कि एफिलिएशन भी रद्द हो सकती है। जिन ट्रेनिंग कॉलेजों ने अकादमिक सत्र 2018-19 का प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट जमा कर दी है उन्हें भी रिवाइजड फॉर्मेट में इसे पुन: भरना होगा।
एनसीटीई ने जारी की अधिसूचना: एनसीटीई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अकादमिक वर्ष 2020-21 से प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट हर ट्रेनिंग कॉलेज को ऑनलाइन जमा करना होगा। रिपोर्ट को जमा करने के लिए एनसीटीई का पोर्टल 30 अक्टूबर से खुलेगा। रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2022 रखी गई है।
निर्देश
– एनसीटीई ने जारी की अधिसूचना, एनसीटीई का पोर्टल 30 अक्टूबर से खुलेगा
– अकादमिक वर्ष 2020-21 से प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट हर ट्रेनिंग कॉलेज को ऑनलाइन जमा करना होगा
कोर्ट ने पक्ष में दिया फैसला
एनसीटीई अधिनियम 1993 एवं विनियम 2014 के प्रावधानों के मुताबिक एनसीटीई ने वर्ष 2019 में पहली बार इस रिपोर्ट को जमा करने की अधिसूचना जारी की थी। इस रिपोर्ट को जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित की जाती रही। फिर कुछ ट्रेनिंग कॉलेज ने एनसीटीई की इस अधिसूचना को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे डाली। कोर्ट ने ऑर्डर एनसीटीई के पक्ष में दिया। अब कॉलेजों को हर हाल में रिपोर्ट जमा करनी होगी।