प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय से जुड़े बीएड कॉलेजों में सत्र 2020-22 में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सालभर बाद भी परीक्षा नहीं कराई जा सकी है। जिन छात्रों की अब तक तृतीय सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होनी चाहिए थी, उनकी पहले सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकी है। अभ्यर्थी परेशान हैं और बीएड कॉलेजों एवं राज्य विश्वविद्यालय के चक्कर लग रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय ने जुलाई में विज्ञप्ति जारी कर सूचना दी थी कि अगस्त के पहले सप्ताह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी, लेकिन कुछ दिनों में ही परीक्षा स्थगित कर दी गई। वर्तमान में 2021-23 सत्र के लिए कॉलेजों में प्रवेश लिए जा रहे हैं। ऐसे में पिछले साल के अभ्यर्थियों की पढ़ाई पिछड़ रही है। आशंका जताई कि सत्र इसी तरह से पिछड़ता रहा तो आगामी शिक्षक भर्तियों में वे शामिल होने से वंचित रह जाएंगे। वहीं राज्य विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार का कहना है कि बीएड महाविद्यालयों से संबंधित कुछ समस्याएं हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। अक्तूबर के अंत में परीक्षा संभावित है