प्रयागराज: प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड संचालित महाविद्यालयों के सत्र 2020-21 की बीएड प्रथम सेमेस्टर की संस्थागत, भूतपूर्व एवं बैक पेपर परीक्षा 27 एवं 28 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी एक साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। इस बार परीक्षा की समय अवधि और प्रश्नों की संख्या आधी होगी।
राज्य विवि के संघटक महाविद्यालयों में बीएड सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पिछले साल ही पूरी कर ली गई थी। कोविड के कारण परीक्षा समय से नहीं कराई जा सकी। इसके बाद अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा तो हुई, लेकिन बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। राज्य विवि ने एक बार परीक्षा तिथि घोषित करने के बाद उसे स्थगित कर दिया था। विद्यार्थी नई परीक्षा तिथि के लिए महाविद्यालयों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उन्हें उचित जवाब नहीं मिला।
अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने 27 एवं 28 अक्तूबर को बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। परीक्षा के लिए कुल 27 नोडल एवं परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रयागराज में 11, फतेहपुर में पांच, कौशाम्बी में दो और प्रतापगढ़ में नौ परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सुबह 11 से दोपहर 12.30 और अपराह्न दो से 3.30 बजे की दो पालियों में होने वाली परीक्षा के सभी प्रश्नपत्र पूर्व में प्रचलित प्रारूप पर आधारित होंगे, लेकिन समय अवधि आधी यानी डेढ़ घंटे की होगी। प्रश्नों की संख्या भी आधी होगी। प्रथम खंड में आठ प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
प्रत्येक प्रश्न छह अंकों का होगा और इस खंड में कुल चार प्रश्न 24 अंकों के हल करने होंगे। द्वितीय खंड में किन्हीं चार प्रश्नों में से एक प्रश्न का उत्तर देना होगा, जो 14 अंकों का होगा। तृतीय खंड से किन्हीं चार प्रश्नों में सक एक प्रश्न का उत्तर देना होगा, जो 32 अंकों का होगा। पूर्णांक 70 अंकों का होगा।