मरदह । विद्यालय के कमरे में छात्रा से हुए दुष्कर्म के मामले में
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्राधानाध्यापिका को निलंबित कर खंड शिक्षाधिकारी को मुख्यालय से संबद्ध करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर दी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमंत राव ने इसे लापरवाही मानते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सत्यवती मौर्या को निलंबित कर दिया।
साथ ही उन्हें शिक्षा क्षेत्र बिरनो के एक विद्यालय से संबद्ध कर नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। घटना के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटनास्थल पर छानबीन की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिया। वहीं विभाग की छवि धूमिल होने एवं बदनामी पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. कल्पना को मरदह से जनपद मुख्यालय संबद्ध करने के अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के कार्मिकों की लापरवाही की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा कि प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई के साथ ही मामले की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति का गठन कर दिया गया है। बीईओ पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है।