मैनपुरी। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से शुरू हो जाएगा। 1756 बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण करेंगे। युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे वहीं मृतकों के नाम हटाने का कार्य करेंगे। अभियान के दौरान चार दिन विशेष बूथ दिवस के तहत मतदेय स्थल पर बीएलओ मौजूद रहेंगे।
जिले की चारों विधानसभाओं में बीएलओ घर-घर जाकर एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने का कार्य करेंगे। जो लोग मृतक हैं या कहीं और चले गए हैं उनके नाम मतदाता सूची से काटे जाएंगे। अभियान एक नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा। पूरे माह में चार दिन विशेष बूथ दिवस का आयोजन होगा। इसके लिए सात नवंबर, 13 नवंबर, 21 नवंबर और 28 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान मतदेय स्थल पर पहुंचकर कोई भी युवा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन कर सकता है।
कहां कितने बीएलओ
मैनपुरी-420
भोगांव-451
किशनी-410
करहल-475
अधिकारियों की अपील
-आज से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे। युवाओं से अपील है कि अपनी जिम्मेदारी को समझें और मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं।
-अविनाश कृष्ण सिंह, डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी
-युवा और दिव्यांगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाएंगे। विशेष बूथ दिवस पर बीएलओ मतदेय स्थल पर मौजूद रहेंगे। यहां पहुंचकर मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं।
रामजी मिश्र, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी