वाराणसी: परिषदीय स्कूलों के बच्चों में पढ़ने की आदत बनाने और उनकी व्यक्तिगत विकास के लिए किताबों की मदद ली जाएगी। महा निदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह की ओर से जारी एक आदेश में हर स्कूल में किताब का कोना बनाने का निर्देश दिया गया है। इस पुस्तकालय के लिए किताबों की व्यवस्था एनसीईआरटी और नेशनल बुक ट्रस्ट ( एनबीटी ) करेंगे।
कोरोना महामारी के चलते बंद हुए स्कूलों ने किताबों की अहमियत का भान करा दिया है। बच्चों में पढ़ने की आदत डालने के लिए शासन की तरफ से यह प्रयोग किया जा रहा है। महा निदेशक स्कूल शिक्षा की आदेश में हर स्कूल में पुस्तकालय बनाने के साथ ही एक शिक्षक को इसकी जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया गया है। की गिनती स्कूलों में पुस्तकालय के लिए जगह या अलग कमरा ना उपलब्ध हो वहां एक बुक सेल्फ रखकर उसमें कक्षा से जुड़ी किताबें रखी जाए। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि हर स्कूल में पुस्तकालय स्थापित करने के निर्देश सभी प्रधानाचार्य को दे दिए गए हैं। जल्द ही इसकी प्रगत क जांच की जाएगी।