बुलंदशहर। शिक्षकों की समस्या निस्तारण की मांग के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप उनकी समस्याओें के निस्तारण की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची, कोविड में मृतक शिक्षकों के आश्रितों का भुगतान, शिक्षकों को सीधे निलंबन से पहले नोटिस जारी करना, शिक्षकों के लंबित एरियर का भुगतान, अंतरजनपदीय शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान, पितृ अमावस्या आठ अक्तूबर का अवकाश और गर्मी के कारण विद्यालय के समय में परिवर्तन आदि मांग शामिल हैं। इन्हीं समस्याओं और उनका निस्तारण की मांग को लेकर सोमवार शिक्षकों ने संघ के बैनर तले बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर अपना मांगपत्र सौंपा है। इस दौरान पूनम शर्मा, चेतन, राजेंद्र सिंह, इंदु चौधरी, माधुरी, स्वतंत्र कुमार, सुनील और सुजीत कुमार आदि शिक्षक शामिल रहे।
65
previous post